Type Here to Get Search Results !

क्या है कीमत और विशेषता जाने,Honda का U-GO best price electric scooter in India,



6 Best Specifications Honda U-GO scooter


होंडा ने अपने U-GO इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V व 30Ah की रिमुऐबल लीथीयम ऑयन ,बैटरी स्पेशल फंक्शन आपको मिलता है. होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर  65 किमी की रेंज देती है. इस स्कूटर में आप चाहें तो एडिशनल बैटरी पैक लगा‌ करके 130 किलोमीटर तक इसकी रेंज इनक्रिज कर सकते हैं.



Honda U-GO अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया मार्केट में, Honda U-GO के Specifications:- Price, Milage 



 इस कंपनी ने इस electric  scooter को Chinese arm Wuyang के प्लेटफॉर्म पर ही इसे डेवलप किया जा रहा है. अब वहीं , ये कंपनी इस scooter के 2 नये अवतार भी प्रस्तुत कर रही है है. जिसमें अलग-अगल कैपेसिटी के बैटरी पैक दिऐ जा रहे है. 


Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कुटर – ये electric scooter कंपनी ने 1.2kW  continuous hub  मोटर इसमें आपको दे रही है,  इसमें युजर‌ को 1.8kW का पावर आउटपुट देती है. इसकी टॉप स्पीड 53 kmph होती है. इसके अलावा  दूसरे माडल में आपको 800W  continuous hub‌ की बेहतरीन ‌मोटर मिलेगी. जिससे की ये 1.2kW का अच्छा पावर आउटपुट प्रदान करती  है. बात करें  इसके टॉप स्पीड के बारे में तो ये 43kmph फिलहाल बताया जा रहा है.


Honda U-GO Electric scooyter:- Specifications –

1.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने LCD स्क्रीन दी है जिसमें आपको चार्ज,स्पीड,राइडिंग मोड, डिस्टेंस, जैसी सुविधाजनक फीचर्स की मिलते हैं!.

2.वहीं इस स्कूटर में आपको LED हैंडलाइट के साथ ट्रिपल बीम फ्रंट एप्रोच के साथ मिलेगा.

3. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में 12 इंच और रियम में 10 इंच का अलॉय व्हील मिलेगा. 

4.इस Electric Scooter में बूट स्पेस की विशेष बात यह है की आपके इसके सीट के नीचे 26 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा!

5.इस स्कूटर कि किमत 1150  अमरीकी डॉलर है, जो कि भारत में 85 हजार रुपये के लगभग होती है.  

6 ये स्कूटर कुछ समय पहले  से ही चीन में ही उपब्लध है, जो कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकता है.


F.A.Q.

Honda U-GO में मिलेगी में रेंज कितनी होगी?

एक बार चार्ज  करने पर कितना ज्यादा चलती है?

होंडा भी अपनी उपस्थिति इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में साबित चुका है, कम्पनी द्वारा प्रस्तुत किये गये!

इन दोनों माडल मे electric scooter Company ने 48V एवम् 30Ah की लीथियम ऑयन बैटरी पैक दिया है,जो की रिमुवेबल होती है!

फुल चार्जिग होने पर यह 65 किमी दुरी तक की रेंज देगी है. इसकी खास बात ये भी है,कि इनमें आप 

 एडिशनल बैटरी पैक लगा कर 130 किमी तक की रेंज कर सकते हैं.






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.