Simple one electric scooter now in market!
जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में इस एक नए दिग्गज company की एंट्री होने जा रही है। इस अगस्त से भारतीय बाजारों में देश की बहुत चर्चित सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज की खूबी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुका है। बेंगलुरु की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी "सिंपल एनर्जी"अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Simple One' को पेश कर रहीं हैं।
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इस मॉडल प्राथमिक चरण में देश के 13 राज्यों में ही उपलब्ध कराया जा रहा है । जिसकी लिस्ट में , कर्नाटक,तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, गोवा,महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश गुजरात, पंजाब और दिल्ली शामिल माना जा रहा हैं। कंपनी ने इन सलेक्टेड राज्यों के मुख्य शहरों में पहले से एक्सपीरियंस सेंटर्स की लोकेशन फाइनल कर लीया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग-अलग चरणों में भिन्न-भिन्न, राज्य एवम् शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा।
क्या है- Simple One Electric Scooter Booking एवम् production प्लान!
प्रथम चरण में ये Electric Scooter कंपनी तमिलनाडु के होसुर में स्थापित किये गये अपने निर्माण संयंत्र में वार्षिक,10 लाख यूनिट उत्पादन कर सकेंगी।यह प्लांट 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, इलेक्ट्रिक स्कुटर manufacturing प्लांट को इस वर्ष के आखिर तक स्टार्ट किये जाने का अनुमान है। इस electric scooter Company ने आने वाले समय में जल्द ही इस प्रोजेक्ट मे 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के investment की योजना निर्धारित की है, जिसका उपयोग नए इलेक्ट्रिक vehicle product के साथ ही अपने नेटवर्क विस्तार हेतु भी किया जा सकेगा। अभी ताजा NEWS है! की simple one इलेक्ट्रिक scooter booking की offesial booking इसके लांच होने के दिन से प्रारंभ हो जाएगी।
Simple One Electric Scooter Specification
मीडिया न्यूज के अनुसार, इस Electric Scooter कंपनी द्वारा निर्मित स्कूटर मे 4.8 किलो वाट की Capacity का बैटरी पैक का उपयोग कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 240 किलो मीटर तक Driving Range प्रदान करेगा,और इतना ही नहीं ये Simple One Electric Scooter SPEED के मामले में भी ये बेहतरीन व शानदार स्कूटर होगा। एवं स्कूटर सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 100 तक किलोमीटर प्रतिघंटा की Speed हासिल कर लेता है, इसकी TOP SPEED 100 किलो मीटर प्रतिघंटा मानी जा रही है।
यह इलेक्ट्रिक Scooter सामान्य घरेलू चार्जर द्वारा सिर्फ 40 minutes में 80% तक Charge. हो जाती है! इसे FULL CHARGING होने में लगभग 1 घंटे 5 Minutes का टाइम लगता है। इसमें इसके अलावां फास्ट चार्जिंग का सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिस से सिर्फ 20 मिनट में इस Scooter की Battery 50% तक Chari हो जाती है। आप शायद ही जानते होंगे कि, 15 अगस्त को Ola भी अपने Electric स्कुटर को लॉन्च कर रहा है! इन दोनों कम्पनियों के Electric Scooter होड़ मचने जा रही है।
Simple One Electric Scooter Price
जहां तक price की बात है, तो इस इलेक्ट्रीक स्कूटर को लगभग 110,000 से 120,000 रुपये के बीच उपलब्ध हो सकते है।